MGNREGA Job Card Download- नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें


MGNREGA Job Card Download कैसे करें- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA ) यह भारत सरकार की योजना है। यह योजना भारत सरकार की बेहद आवश्यक योजना है इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्रतिवर्ष 100 दोनों का रोजगार प्रदान करना इस योजना की तहत दी जाती है। आप अपने ग्राम पंचायत में जाकर इस कार्ड को बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनने के बाद आपको जॉब कार्ड नंबर दिया जाता है, जिसमें अपने परिवार के सभी सदस्य की विवरण दर्ज होता है। आइए आप लोगों को इस आर्टिकल में जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें उसकी पूरी जानकारी बताते हैं।

जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें- पूरी प्रक्रिया को देखें 

नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर के आप नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

• सबसे पहले आप MGNREGA के आधिकारिक वेबसाइट-https://nrega.dord.gov.in/ पर क्लिक करें।

• उसके बाद आप login बटन पर क्लिक करें।

• login बटन पर क्लिक करने के बाद आप ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद Quick Access पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने Panchayat GP/PS/ZP के विकल्प पर क्लिक करें।

• अब आप Gram Panchayats पर क्लिक कर के Generate Reports पर क्लिक करें।


• अब आप अपने राज्य का चुनाव कर के अपने जिला, ब्लॉक और पंचायत दर्ज कर के Proceed बटन पर क्लिक करें।

• आपके सामने R1 Job Card/Registration Section दिखेगा

नीचे Job Card Related Reports में Job Card/ Employment Register पर क्लिक करें।

• अब आपको अपने क्षेत्र की पूरी जॉब कार्ड की सूची आ जाएगी।

आप अपने नाम खोज कर जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कर के अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा आप दूसरी प्रक्रिया से भी जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

• सबसे पहले आप UMANG वेबसाइट-https://web.umang.gov.in/ पर विजिट करें।

• अब आप login पर क्लिक कर के login हो जाए।

• उसके बाद आप MGNREGA को सर्च कर के उसे पर क्लिक करें।

• आपके सामने MGNREGA का पेज खुल जाएगा।

• यहां आपको चार विकल्प दिखेगा, उसमें से आप Download Job Card पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने दो विकल्प दिखेगा Reference number & Job Card number दोनों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें जॉब कार्ड या रेफरेंस नंबर दर्ज कर के डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

• आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने